अंबिकापुर: लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।। उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के सख्त दिशानिर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।। 05 मई को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को गस्त के दौरान थाना सीतापुर अंतर्गत मंगारी बस स्टाप पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जामपारा मंगारी निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता के घर भारी मात्रा में गांजा का खेप सप्लाई के लिए उतरा हैयदि आप लोग तुरंत जाएंगे तो वह पकड़ा जाएगा।
मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर आबकारी उड़नदस्ता टीम तुरंत जामपारा निवासी छल्लु गुप्ता के घर दबिश दी।दूर से सरकारी वाहन देख एक व्यक्ति घर से बोरा लेकर भागने लगा जिसे दौड़कर आरक्षक द्वारा पकड़ा गया,, पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता बताया ।छल्लु गुप्ता द्वारा पकड़े गए बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।उक्त 10 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
इस कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षण रमेश दुबे,,कुमारु राम आबकारी आरक्षक अशोक सोनी रामाधार कुशवाहा नगर सैनिक गणेश पांडे एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं ममता विश्वकर्मा उपस्थित रहे।।