जशपुर: जशपुर जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध महुआ शराब के तस्करी के मामले में आरोपी जयराम उर्फ कानू, निवासी नवाटोली, जशपुर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 1,000 रुपये है, जब्त की गई है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नवाटोली निवासी जयराम उर्फ कानू भारी मात्रा में हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब का अवैध परिवहन कर विक्रय करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्ते में घेराबंदी की और आरोपी को एक प्लास्टिक डिब्बे में 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का उल्लंघन करने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्रवाई में स.उ.नि. विपिन किशोर केरकेट्टा, स.उ.नि. मनोज सिंह, आरक्षक हेमंत कुजूर, विनोद तिर्की, और रवि राम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।