बलरामपुर:  बलरामपुर जिले के चौकी बलंगी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक युवक को करीब 34 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल में शराब छिपाकर तस्करी कर रहा था, जिसे तुंगवा बेरियर के पास दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से शराब के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

जानकारी के अनुसार बलंगी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम हरदीबहरा निवासी देवनन्दन कुशवाहा उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध शराब लेकर बिक्री के उद्देश्य से मोटरसाइकिल में छिपाकर ला रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम तुंगवा बेरियर पर घेराबंदी कर दी।

पुलिस को देखकर आरोपी मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पीछा कर घेराबंदी के बाद पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके मोटरसाइकिल से एक प्लास्टिक बोरी में छिपाकर रखी गई कुल 33.08 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब में मेकडावल नंबर-1 के 6 क्वार्टर (1.08 लीटर), ओरेंज कंपनी की देसी मदिरा के 40 पाउच (8 लीटर), तथा किंगफिशर बीयर की 48 कैन (24 लीटर) शामिल हैं।बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 10,140 रुपये आंकी गई है, साथ ही आरोपी के कब्जे से लगभग 55,000 रुपये की कीमत की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (CG 30 F 6772) भी जब्त की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी देवनन्दन कुशवाहा (उम्र 23 वर्ष, निवासी हरदीबहरा, चौकी बलंगी, थाना रघुनाथनगर) वैध लाइसेंस या परिवहन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 40/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!