अंबिकापुर:  जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए आबकारी विभाग ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त  आर. संगीता के निर्देशानुसार और कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में की गई। 

उपायुक्त आबकारी सरगुजा संभाग  विजय सेनशर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में लुंड्रा विकासखंड में अन्य प्रांत से लाई गई 45 लीटर अवैध शराब को टाटा नेक्सॉन वाहन में परिवहन करते हुए जब्त किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने थाना लुंड्रा क्षेत्र के आरोपी दया साहू को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36 व 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया। 

यह  कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी  शीला बड़ा के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक। अनिल गुप्ता (प्रभारी वृत्त अंबिकापुर),  सौरभ साहू (वृत्त सीतापुर) एवं  आकाश कुमार साहू (प्रभारी वृत्त लखनपुर) शामिल रहे। 

पुलिस बल इस अभियान में मुख्य आरक्षक। दिनेश जायसवाल, मथुरा पटेल, रमेश गुप्ता, गंभीर साय,  जन्मेजय दुबे, आरक्षक अमर साय भगत और महिला नगर सैनिक।गीता सिंह एवं अंजू एक्का ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!