मनेन्द्रगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में सतत् रूप से जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के विभिन्न दलों का गठन कर जिले में अवस्थित होटल तथा ढाबों में मंदिरा अथवा अन्य मादक द्रव्यों का सेवन, विक्रय, चौर्यनयन, संग्रहण इत्यादि जैसी कोई गतिविधि न हो, इस हेतु औचक निरीक्षण करते हुए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है। निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे एवं अपर आयुक्त आशीष श्रीवास्तव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन में 06 नवम्बर 2023 को गस्त के दौरान ग्राम चनवारी डांड़ वार्ड नं 02 थाना खड़गवां जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर निवासी सोनू कुमार आ. बाबूलाल कुशवाहा के पास से 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जिसका मूल्य रूपये 8250 की जप्ती की गई। आदर्श आचार संहिता के दौरान अर्थात् 09 अक्टूबर 2023 से 07 नवम्बर 2023 तक जिले में कुल 40 जगहों में छापा मार कर आबकारी के 27 प्रकरण कायम करते हुए कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कुल 118.570 लीटर मदिरा तथा 91 किग्रा महुआ लाहन की जप्ती की गई है। जप्त सामग्रियों का कुल मूल्य रूपये 30628 है। इसी प्रकार आगे भी विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!