जशपुर: जशपुर जिले थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम जोरण्डाझरिया में पुलिस ने 9 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी नीलम लकड़ा (35), जो अपने ससुराल में रह रहा था व गांजे को छिपाकर रखा था और इसका खपत के लिए उपयोग करने का इरादा था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी के घर की तलाशी ली, जहाँ से 7 अलग-अलग पैकेट में कुल 9 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस गांजे की कीमत लगभग 95 हजार रुपये आंकी गई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नीलम लकड़ा को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।”