अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गांधीनगर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी भूषण बेक (30 वर्ष) को 80 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत करीब 50,000 रुपए है।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर 2024 को पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी महुआपारा चर्च ग्राउंड के पास संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास मौजूद झोले से 80 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ में वह नशीले इंजेक्शन से संबंधित कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट* के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।