सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 2 लाख 34 हजार रूपये के नशीली दवाईयां सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एविल इंजेक्शन 250 नग, रिचोफिन इंजेक्शन 399 नग , ऑनरेक्स कफ सिरप 10 नग,स्पास्मो कैप्सूल 120 नग तथा स्कूटी वाहन जब्त किया गया।

पुलिस को सूचना मिला कि 2 व्यक्ति पचिरा मेन रोड़ में स्कूटी से एक्सीडेंट हुए है। सूचना पाकर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची जहां एक स्कूटी पर सवार 2 व्यक्ति में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर रोड़ किनारे पड़ा हुआ था एवं उसका साथी वहीं पास में एक बैग लेकर खड़ा था गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को तत्काल ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर के लिए पुलिस जवानों के साथ भेजा गया। बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाईयां पाए जाने पर अपराध क्रमांक 595/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले में 1 अन्य आरोपी घायल है जिसका उपचार चल रहा है उपचार पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!