सूरजपुर: सूरजपुर जिले में पैंगोलीन के शल्क के साथ आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर को कुछ दिनों पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी। कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सूरजपुर जिले में वन्यप्राणी पैंगोलीन के शल्क का व्यापार किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर तैमोर पिंगला अभ्यारण एवं सूरजपुर वन अमला एवं वाइल्ड लाईफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर पैगोलिन क शल्क को बेचने वाला आरोपी राजेश मार्को पिता बाल गोविन्द मार्को निवासी ग्राम चपोता को पैंगालिन के शल्क के साथ गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,939, 50, 51 व 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल किया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है तस्करी
जानकारों के अनुसार पैंगोलिन के खाल चमडे यौन वर्धक दवाइयां बनती है जिससे का अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्याधिक मूल्य है जिसको लेकर अमूमन इस की शिकार हो रही है तमोर पिंगला अभ्यारण क्षेत्र में बहुत याद मात्रा में पाए जाने वाला वन्यजीव पेंगोलिन का संरक्षण करना बहुत जरूरी है