
जशपुर। जशपुर जिले के थाना फरसाबहार अंतर्गत ग्राम धौरासांड बाघटोली में शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के ग्राम धौरासांड बाघटोली में पारिवारिक विवाद को लेकर शराब के नशे में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर में मृतिका नानमती बाई का शव खाट में पड़ा हुआ था , जिसके सिर में धारदार हथियार से मारने का निशान था।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल किया।आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त किया गया।पुलिस ने आरोपी नन्दलाल सिदार पिता स्व. कन्दरु सिदार( 63 वर्ष ) को बी एन एस की धारा 103(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, प्र.आर. 279 अमरनाथ पैंकरा, आर. 620 ईश्वर साथ एवं म.जार. 777 पुष्पा पैकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।