मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 24 नवंबर 2024 को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद चिरमिरी के छोटी बाजार इलाके में टंकी दफाई हनुमान मंदिर के पास छापा मारा। इस दौरान संदेही आरोपी मुन्ना राव, निवासी कपूर सिंह दफाई, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 22,000 रुपये है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया और जिला उप जेल मनेन्द्रगढ़ भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक विवेक पाटले, सहायक उप निरीक्षक दौलत राम, प्रधान आरक्षक नागेश नाहक, शैलेन्द्र केशरवानी, और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।