जशपुर: जशपुर पुलिस ने दुलदुला क्षेत्र में ग्रामीणों की सतर्कता और सूचना पर कार्रवाई करते हुए जंगल में चोरी-छिपे गौवंश का वध कर उसका मांस विक्रय करने की योजना बना रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के चटकपुर धनियाडांड़ जंगल की है। 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को 26 नवंबर 2024 को जागरूक ग्रामीणों से सूचना मिली कि जंगल में गौवंश का वध किया जा रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना दुलदुला के निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रंजीत टोप्पो (37) निवासी डंडाडीह और प्रकाश खलखो (32) निवासी सिमड़ा को हिरासत में लिया। 

जांच में आरोपियों के कब्जे से गौवंश का मांस, तराजू, चाकू, कुल्हाड़ी, तिरपाल और अन्य सामान बरामद हुआ। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, और 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साथ ही, पुलिस ने फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, उपनिरीक्षक सामुदान टोप्पो और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि दुलदुला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गौ-वंश की हत्या करने में सम्मिलित 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, अपने आस-पास किसी प्रकार की अवैधानिक कृत्य घटित हो रहा हो तो तत्काल उसकी सूचना देवें।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!