पटना: पुलिस मुठभेड़ में आरपीएफ जवानों की हत्या का आरोपित फुलवारीशरीफ का जाहिद मारा गया।उत्तर प्रदेश के गमहर थाना क्षेत्र में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के सनसनीखेज मामले में यूपी एसटीएफ की नोयडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई।
मरने वाले की पहचान पटना के फुलवारी शरीफ मंसूर मोहल्ला निवासी मुस्तफा के पूत्र जाहिद के रूप में हुई। इसके मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार की मध्य रात्र फुलवारी शरीफ थाना पहुंची और फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के सहयोग से मुस्तफा के घर गई।जहां से पुलिस जाहिद के छोटे भाई पींटू को अपने साथ लेकर गमहर थाना चली गई है। जाहिद के पिता मुस्तफा और मां साजिदा खातून ने बताया कि बेटे उसका अपराध से कोई लेना देना नहीं था और ना ही उस पर कोई अपराधिक मामला किसी भी थाना में दर्ज है।