जशपुर: जशपुर पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों पर अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरार होकर गोवा भागने की फिराक में था, परंतु पुलिस की तेज कार्रवाई ने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

जानकारी के अनुसार लोदाम थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 नवंबर को एक नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लड़की ने बताया कि वह जंगल में बकरियां चरा रही थी, तभी पड़ोस के गांव का दिलीप राम गलत नियत से उसके पास आया और जबरदस्ती उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पुलिस ने IPC 2023 की धारा 64, 137(2), और 4, 6 POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह ने लोदाम थाना को निर्देशित किया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस की तत्परता से आरोपी दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह फरार होकर गोवा जाने की योजना बना रहा था।

पुलिस ने आरोपी दिलीप राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है। जशपुर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से यह साबित किया है कि महिला एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों में जशपुर पुलिस की नीति में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!