अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन करने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 6 लीटर अंग्रेजी शराब और कार जब्त किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली पुलिस टीम को  पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक युवक अवैध शराब का बिक्री करने के लिए नए बस स्टैंड के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर गुदरी चौक अम्बिकापुर निवासी गगन उर्फ़ रसप्रीत सिंह (30वर्ष )के कार में एक बैग से 375 एम. एल.का 16 नग रॉयल स्टैग का अवैध अंग्रेजी शराब लगभग 8000 रूपये का जब्त किया। पुलिस ने बिक्री करने व परिवहन करने के सबंध में नोटिस देकर वैध दस्तावेज मांगा लेकिन आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार क्रमाक सीजी 15 बी 9035 को जब्त किया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया।सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक  लालबाबू सिंह, लालभुवन सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!