बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर कुसमी मार्ग प्रकाश पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में डीजल चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने 10 दिन बाद स्कार्पियो वाहन व 20 लीटर डीजल के साथ अनुपपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 20 जून को ग्राम बरबसपुर दबगड़ी निवासी 31 वर्षीय शमशाद अंसारी पिता नजबुद्दीन अंसारी थाना पहुचं केस दर्ज कराया था कि क्लिंकर ट्रक क्रमांक सीजी 15 ऐसी 4895 में सिमेंट बालौदा बाजार से लोड़कर औरगाबाद लेकर जा रहा था। रात्रि करीब डेढ़ बजे राजपुर कुसमी मार्ग प्रकाश पेट्रोल पंप के सामने ट्रक खड़ी कर आराम कर रहा था, उसी समय थोड़ी देर बाद एक बिना नम्बर का स्कार्पियो आकर खड़ी कर दिया उसमें कुछ लोग उतर कर घूम रहे थे। क्लिंकर चालक शमशाद खाना खाकर वही पर सो गया। सुबह करीब 4 बजे सो कर उठा तो देखा की ट्रक का टंकी का लॉक टुटा हुआ पड़ा था और टंकी से करीब 190 लीटर डीजल चोरी हो गया था। पुलिस ने केस दर्द कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डीजल चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिलपुर थाना कोतमा जिला अनुपपुर निवासी भोला लोनी पिता गेंदलाल लोनी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने दोस्त 38 वर्षीय विजय कुमार केवट पिता गोरलाल केवट के साथ चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी भोला लोनी पिता गेंदलाल लोनी को 21 जून को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। दूसरा आरोपी विजय कुमार केवट पिता गोरेलाल केंवट को अनुपपुर से गिरफ्तार कर धारा 379, 34 के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन व 20 लीटर ज़ब्त किया।
*