सूरजपुर: सूरजपुर जिले के  प्रेमनगर पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के दो मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी की घटनाओं से बिजली विभाग को हजारों रुपये का नुकसान हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और चोरी की सामग्री बरामद की। 

जानकारी के अनुसार 23 नवंबर 2024 को प्रेमनगर निवासी दिलीप कोसले ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई कि 21 नवंबर को ग्राम भगवानपुर जामपारा में एक ट्रांसफार्मर को पोल से उतारकर उसका कॉपर वायर निकाल लिया गया। इस चोरी से बिजली विभाग को लगभग 80,000 रुपये का नुकसान हुआ। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 124/24, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया। 

इसी प्रकार, 27 दिसंबर 2024 को प्रेमनगर के ही सतेंद्र कुमार ने शिकायत की कि 25 दिसंबर को ग्राम खजूरी में लगे ट्रांसफार्मर को चोरी के लिए पोल से उतारा गया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस पर अपराध क्रमांक 139/24, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही छोटन मरावी (35 वर्ष), निवासी गेजी, चौकी बचरा पोड़ी, थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भगवानपुर और खजूरी में ट्रांसफार्मर चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि ट्रांसफार्मर को पोल से उतारकर उसमें से कॉपर वायर निकाल लिया गया और बाकी सामग्री छिपा दी गई।  आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रांसफार्मर को बरामद कर लिया गया है। आरोपी छोटन मरावी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें भी पकड़ने का दावा कर रही है। 

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में एसआई मनोज सिंह, एएसआई रंजीत सोनवानी, संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र पटेल, महिला प्रधान आरक्षक फूलमती राजवाड़े, आरक्षक विजय चौबे, खेलन सिंह, अमर सिंह, राजू कुमार, संतोष ठाकुर, और महिला आरक्षक गीता सिंह सक्रिय रहे। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!