बलरामपुर: बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस ने दुकान से एक लाख से अधिक की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल राजेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 31 अगस्त के रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके पोल्ट्री फार्म के जाली को तोड़कर काउंटर के रखें मुर्गी बिक्री की नगर रकम एक लाख 34 हजार आठ सौ रुपए चोरी कर लिया है। इस दौरान गांव के ही नोहर सिंह पर शंका थी। जिससे प्राथी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पुलिस के जांच के दौरान संदेही नोहर सिंह लगातार फरार था। जिससे पुलिस मुखबिर की सूचना पर नोहर सिंह पकड़कर पूछताछ किया गया तो चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से एक लाख 34 हजार आठ सौ बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा।