अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के बतौली पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी कों पलामू झारखण्ड से  गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी के नाम पर चार की ठगी किया था।

जानकारी के अनुसार अनिमा सिंह निवासी सिलगा बतौली की परिचय पूर्व मे पलामु झारखण्ड निवासी मंटू कुमार रवि से हुआ था, मंटू कुमार रवि द्वारा अम्बिकापुर के एक निजी चिकित्सालय मे नर्स का नौकरी खाली होने की बात बताकर 04 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करने पर नौकरी लगवाने की बात बताया गया था।प्रार्थिया झांसे मे आकर अलग अलग किस्तों मे लगभग 04 लाख रुपये आरोपी कों नगद एवं खातों मे दी। पैसे देने के बाद प्रार्थिया द्वारा मंटू कुमार रवि कों नौकरी लगवाने की बात बोलने पर आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा है, और अब आरोपी ना ही पैसा वापस कर रहा हैं, ना ही प्रार्थिया का नौकरी लगा हैं, जो आरोपी द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 04 लाख रुपये की ठगी  किया गया हैं। जिसके रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया।

इस मामले में पुलिस  ने आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर झारखंड रवाना हुआ था।आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया तो आरोपी द्वारा अपना नाम मंटू कुमार रवि उम्र 24 वर्ष निवासी बासबार थाना नावा जयपुर जिला पलामू झारखण्ड का होना बताया।आरोपी ने बताया कि  नौकरी लगाने के नाम पर 04 लाख रुपये की ठगी  किया गया जिससे आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया हैं। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!