अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने अंबिकापुर के नवापारा मोहल्ले में घर के सामने वॉकर के सहारे चल रही बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले स्कूटी सवार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टीवीएस जुपिटर स्कूटी, 3000 रुपये नगद ,मोबाइल एवं आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा  बरामद किए गया।

जानकारी के अनुसार नावापरा के महाकालेश्वर शिव मंदिर के सामने व्यवसायी परिवार की सुमित्रा सोनी 8 मई की रात करीब 9 बजे दुकान से उठकर वॉकर के सहारे गली से होते हुए घर जा रही थी। उसके पास पहुंचे स्कूटी सवार युवक ने उनके गले में पहने सोने की चैन खींच ली। इससे अनियंत्रित होकर सुमित्रा सोनी गिर गई। शोर सुनकर परिजन पहुंचे एवं उन्हें उठाया।मामले की जांच करते हुए गांधीनगर पुलिस ने घटनास्थल एवं आरोपी के फरार होने के संभावित रास्तों के सैकड़ों सीसीटीवी फूटेज की जांच की। इस दौरान आरोपी की पहचान कर ली गई। पुलिस ने घेराबंदी कर विकास जायसवाल (26) निवासी दामोदरपुर, शंकरगढ़, जिला-बलरामपुर को गिरफ्तार किया। वह हाल में भट्टी रोड़ में रह रहा है।

आरोपी विकास जायसवाल ने बताया की एक दिन पूर्व   सात मई कों आरोपी नवापारा शिवमंदिर तरफ गया था, जहा पर एक वृद्ध महिला गले मे सोने का चैन पहनकर वाकर से घूमते दिखी, अगले दिन  आठ मई कों आरोपी उक्त वृद्ध महिला के गले मे पहना हुआ सोने का चैन लूटने के के लिए अपने टीवीएस जुपिटर स्कूटी से नवापारा शिवमंदिर तरफ पंहुचा था घटना समय पर उक्त वृद्ध महिला देर शाम अकेले वाकर से आती दिखाई दी जिस पर वृद्ध महिला के गले मे पहना हुआ सोने के चैन कों खींचकर वृद्ध महिला कों धक्का देकर मौक़े से फरार हो गया, बाद मे आरोपी द्वारा  सोने के चैन कों अपिरिचित व्यक्ति कों आवश्यक काम होने की बात बोलकर बेचना बताया हैं, सोने के चैन की बिक्री से प्राप्त रकम 3000  रुपये पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया हैं, आरोपी के कब्जे  टीवीएस जुपिटर स्कूटी बिना नंबर 01 नग मोबाइल सहित आरोपी द्वारा घटना के दौरान पहना हुआ कपड़ा  जब्त किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार जेल भेज दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!