अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर पुलिस ने देसी कट्टा लहराकर लोगों को भयभीत करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से एक देशी लोहे का कट्टा, तीन नग कारतुस, स्कूटी होण्डा एक्टीवा व मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना गांधीनगर में पूर्व में ही कई मामले दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि  02 बजे से रात्रि 10 बजे तक कालीघाट मनेन्द्रगढ़ रोड़ जिला सरगुजा सीमा पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नाकेबंदी चेकिंग प्वाईंट पर ड्युटी में तैनात थे। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि गांधी चौक ऑटो स्टैण्ड के पास संजीत पाल व्यक्ति अपने नीले रंग के स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468  में आकर अपने पास रखे कट्टा हथियार को लहराते हुए लोगों को भयभीत कर मनेन्द्रगढ़ रोड़ गांधीनगर की ओर जा रहा है। जिसके सूचना पर  मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक व्यक्ति नीले रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5468 आते देख घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजीत पाल पिता बैजनाथ राम उम्र 38 वर्ष, निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर बताया। इसके पेंट के अन्दर कमर में खोंसकर रखा एक लोहे की देशी तरीके का बना कट्टा जिसमें एक जिन्दा कारतुस लोड था, मिला और पैंट के दाहिने जेब में 02 नग जिन्दा कारतुस मिला। जिसे नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जिसके द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके  आर्म्स एक्ट की कार्यवाही एवं गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक दर्ज हैं रिकार्ड

आरोपी संजीत पाल पिता बैजनाथ राम उम्र 38 वर्ष, निवासी सकालो एवं वसुन्धरा विहार गोधनपुर  के विरूद्व पूर्व में ही थाना गांधीनगर में कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं, वर्ष 2019 में 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज, वर्ष 2020 में गंदी-गंदी गाली-गलौज कर मारपीट करने के प्रकरण दर्ज, वर्ष 2021 में गंदी-गंदी गाली-गलौज कर मारपीट करने के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही हुई है। एवं वर्ष 2021 में ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!