सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने 11 नवंबर 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील बना रहा है और उन्हें व्हाट्सएप पर भेजकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने धारा 509 भादंवि, 66(डी) और 67(ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
इस जांच के दौरान नई तकनीक की सहायता से पुलिस को पता चला कि आरोपी नागपुर, महाराष्ट्र में रह रहा है। प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नागपुर में दबिश देकर आरोपी सत्यपाल सिंह (29 वर्ष), निवासी ग्राम पिदावली, जिला धौलपुर, राजस्थान (हाल निवासी कोण्डाली, जिला नागपुर) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तारी के इस अभियान में एसआई संदीप सिंह, एएसआई हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, और अपील चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस सफलता को लेकर जिले में सराहना हो रही है।