कोरिया: दिवाली के दिन कोरिया जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से जुआ खेल रहे 28 जुआरियों को कोरिया पुलिस ने पकड़ा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध जुआ-सट्टा कारोबार पर नकेल कसने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया।

जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश दी। निम्नलिखित स्थानों पर जुआरियों को पकड़ा गया।बैकुंठपुर थाना क्षेत्र: आनी नहर के पास की गई कार्रवाई में 2 प्रकरणों में 5 लोग हिरासत में लिए गए, जिनसे 2030 रुपये बरामद किए गए।पटना थाना क्षेत्रकरजी और बड़कापारा में 2 प्रकरणों में 6 व्यक्ति पकड़े गए, जिनके पास से 1360 रुपये मिले।चरचा थाना क्षेत्र में  टीना दफाई, नगर, और नेपाल गेट पर 4 प्रकरणों में 10 व्यक्ति पकड़े गए, जिनसे 3520 रुपये बरामद हुए।सोनहत थाना क्षेत्र खरवत अटल चौक और ओरगई में 2 प्रकरणों में 7 व्यक्ति पकड़े गए, जिनसे 6000 रुपये जब्त किए गए।अभियान के दौरान कुल 10 प्रकरणों में 28 जुआरियों से 12,910 रुपये नकद जब्त किए गए। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोरिया पुलिस की लगातार कार्रवाईकोरिया पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। इसके तहत जिलेभर में जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण लगाने के लिए विशेष अभियान जारी है। पुलिस ने जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर अंकुश लगाकर जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!