अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले मे 06 प्रकरण दर्ज किये गए है।थाना लखनपुर, थाना सीतापुर एवं पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 05 वाहन चालकों कों गिरफ्तार किया गया। 04 नग ट्रक एवं 01 नग बस किया गया जब्त किया गया।
दरअसल लोकमार्ग मे भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों कों सड़को के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं। जिससे आमनागरिकों कों यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन मे संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं।ऐसे मामलो मे सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व कुल 15 प्रकरणों मे आरोपियों क़े विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई थी। इसी क्रम मे लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते हुए थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 ट्रक चालकों, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 02 बस चालकों एवं पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 01 ट्रक चालक पर कार्यवाही करते हुए लोकमार्ग मे खड़े कुल 06 भारी वाहनो के चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।
वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग मे भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना लखनपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित नारायण पेट्रोल पम्प के सामने मे आरोपी फिलमोन एक्का उम्र 21 वर्ष निवासी खड़ियाडामर जिला बलरामपुर द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/13/एएच /8218 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 95/24 धारा 283 पर अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना लखनपुर के दूसरे प्रकरण अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित सुमन पेट्रोल पम्प के सामने मे आरोपी प्रफुल जनबुरकर उम्र 38 वर्ष निवासी चंद्रपुर थाना रामनगर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक एमएच/34/बीजी / 8991 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक अपराध दर्ज किया गया हैं।थाना लखनपुर के तीसरे प्रकरण अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित इंडियन पेट्रोल पम्प के सामने मे आरोपी मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी रोहिना थाना भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /04/एनआर / 4800 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 97/24 धारा का अपराध दर्ज किया गया हैं।
थाना सीतापुर अंतर्गत सीतापुर पुरानी बस्ती मार्ग मे आरोपी अमर दास उम्र 40 वर्ष निवासी बटईकेला थाना सीतापुर द्वारा भारी वाहन बस क्रमांक सीजी/15/एबी/ 4571 खड़ी करने पर आरोपी के अपराध दर्ज किया गया हैं।थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे सीतापुर पुरानी बस्ती रोड मे आरोपी संतोष तिवारी उम्र 40 वर्ष साकिन नर्मदापुर थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा द्वारा भारी वाहन बस क्रमांक सीजी/15/एबी /1777 खड़ी करने पर आरोपी के अपराध दर्ज किया गया हैं मामले मे आरोपी की गिरफ़्तारी एवं वाहन जप्ती शेष हैं।
पुलिस चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 स्थित तहसील मोड़ रघुनाथपुर मुख्य मार्ग मे आरोपी तेज कुमार लकड़ा उम्र 38 वर्ष निवासी देवगढ थाना सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/15/डीएफ/1269 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया हैं।कुल 05 मामलो मे पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों कों जब्त किया गया हैं। इस मामले में सभी गिरफ्तार किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भारत लाल साहू, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर राजेंद्र सिंह,सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन,शामिल रहे।