कोरिया: छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के द्वारा अभियान “अनुतोश“ प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पेंशन एवं जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों के पीड़ित पक्षकारों को त्वरित विधिक सहायता उपलब्ध कराने जाने की कार्यवाही की जायेगी।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने जानकारी दी है कि अभियान “अनुतोश“ के अंतर्गत जिन भी जरूरतमंद व्यक्तियों को पंेशन संबंधित परेशानी है अथवा जनोपयोगी सेवाएं अर्थात परिवहन सेवा जिसमें यात्री एवं माल की दुलाई हवाई, सड़क एवं जल मार्ग किया जाये, डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवा, किसी संस्था द्वारा जनता को बिजली, प्रकाश पानी की आपूर्ति, सार्वजनिक संरक्षण या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय में सेवा, बीमा सेवा, बैंकिंग और अन्य वित्तीय संस्थानों की सेवा, किसी भी प्रतिष्ठान के द्वारा जनता को आपूर्ति, शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान एवं आवास एवं अचल संपत्ति सेवाएं से संबंधित कोई भी परेशानी है तो वे इस संबंध में अपना आवेदन सीधे छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायलय भवन, बिलासपुर में अपने सम्पूर्ण विवरण्ण के साथ प्रस्तुत कर सकते है। इस हेतु राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण, बिलासपुर के स्तर पर हेल्प डेस्क के रूप में विशेष्ज्ञ व्यवस्था की गई है। जहॉ से प्रस्तुत आवेदनों पर विधि अनुसार अग्रिम कार्यवाही कर पीड़ित पक्षकारों को त्वरित राहत दिलाये जाने बाबत् आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

पेंशन एवं अन्य स्वत्व प्राप्त करने के लिए परेशान पीड़िता तर्षिला मिंज सरईबहार में पहाड़ी कोरवा परिवार की दो बच्चियों पीने के पानी तक की सुविधा हेतु हैण्ड पम्प की समस्या का निराकरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संज्ञान में लेते हुए समुचित सहायत प्रदान करने की कार्यवाही की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!