सूरजपुर: जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों जिनमें लक्ष्मी प्रसाद कनेडिया (ग्राम पंचायत सलका), छत्तरसाय राजवाड़े (ग्राम पंचायत धरतीपारा), हीराचन्द पैकरा (ग्राम पंचायत कोटेया), नंदलाल राजवाड़े (ग्राम पंचायत करकोली नया) एवं सुखलाल राजवाड़े (ग्राम पंचायत बरौंधी) के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने एवं कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं करने के फलस्वरूप पंचायत सचिवों के विरूद्ध छ०ग० पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 5 के तहत् लघुशास्ति अधिरोपित करते हुए आगामी माह का वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु आदेशित किया गया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिवों के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण ग्राम पंचायतों के आम नागरिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत सलका में ट्यूबवेल खनन कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने तथा ग्राम पंचायत धरतीपारा, कोटेया, करकोली नया एवं बरौंधी में शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य एवं एस.आर.एल.एम. शेड निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने तथा जिला/जनपद स्तर से जारी कारण बताओ सूचना पत्र जारी का जवाब प्रस्तुत नहीं करने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू द्वारा संबंधित पंचायत सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आगामी माह का वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है।