बलरामपुर: मास्क न पहनने वाले पर हो रही है कार्यवाही, कोविड अनुरूप व्यवहार पालन करने की दिलाई गई शपथ, मास्क न पहनने वालों से वसूले गये 11 हजार 500 रूपये
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत इसके रोकथाम तथा कोविड से बचाव के अनुरूप व्यवहार का पालन कराने कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया है। बीते दिनों कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है तथा लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकारी आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहे हैं तथा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही भी की गई है। जिला प्रशासन ने कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। मास्क न पहनने वाले लोगों पर की गई कार्यवाहियों में नगर पंचायत रामानुजगंज में 5 हजार 200, बलरामपुर में 5 हजार तथा कुसमी में 1 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
प्रशासन के निर्देश पर अधिकारी लोगों को मास्क पहनने की समझाईश दे रहे हैं तथा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की दिलाई शपथ
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ है इसलिए लोग मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।