आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक में शासकीय भूमि का पट्टा जारी करने का मामला सामने आया है इस मामले में ग्राम पंचायत भटको के ग्रामीणजनों का आरोप है की तत्कालीन तहसीलदार से लेकर आर आई, पटवारी की मिलीभगत से शासकीय भूमि का बंदरबांट कर पट्टा जारी कर दिया गया है ।

इसी तारतम्य ग्राम पंचायत भटको के सैकड़ों ग्रामीणजन सरपंच की अगुवाई में बतौली थाने पहुंच कर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया और आरोपी तहसीलदार ,आर आई एवम पटवारी के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है नही तो समस्त ग्रामीणजनों द्वारा उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

ये है मामला

जब ग्रामीण जनों को शासकीय भूमि की आबंटन और फर्जी पट्टा के तहत ऋण पुस्तिका का वितरण करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुईं और 50 एकड़ से अधिक भूमि का शासकीय भूमि का पट्टा बनाकर दिया जाने का पता चला तो पैरो तले जमीन खिसक गई।और तुरंत मामले की जानकारी बतौली राजस्व विभाग से ली गई तो पता चला कि खसरा नंबर 1290 से लेकर 1600 तक की शासकीय भूमि का पट्टा बना ऋण पुस्तिका वितरड किया गया है ग्रामीणजनों की मांग है की खसरा नंबर 1290 से 1600 तक की शासकीय भूमि को सीमांकन कर फर्जी पट्टा को निरस्त किया जाए।
शासकीय भूमि के

ग्राम पंचायत भटको के ग्रामीणों का बड़ा आरोप

सरपंच के अगुवाई में ग्राम भटको के ग्रामीणों का बड़ा आरोप है की खदमंत्री अमरजीत भगत के बतौली निवास का निजी सचिव भूपेन्द्र यादव के नाम करीब 8 एकड़ भूमि का करदाना पंचायत के बागपानी के नाम पर फर्जी पट्टा राजस्व विभाग ने जारी कर दिया जबकि उनके बड़े भाई हेमंत यादव और उनके पिता रामानंद यादव पिता गीता यादव के नाम करदना और भटको में कई एकड़ भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर ऋण पुस्तिका राजस्व विभाग द्वारा वितरण कर दिया गया है जबकि निजी सचिव भूपेन्द्र यादव उनके पिता रामानंद यादव पेशे से शिक्षक हैं जो सवालों के घेरे में है और जांच का विषय बनता है।
शासकीय भूमि की पट्टा बनाने की खबर पर खाद मंत्री अमरजीत भगत द्वारा तत्काल भूपेंद्र यादव को निजी सचिव से हटा दिया ।

30 एकड़ भूमि का पट्टा जारी।

तत्कालीन तहदिलदार नीतू भगत , आर आई,पटवारी कंचन राम पैंकरा पर सीधा आरोप है की इनके द्वारा ग्राम भटको की 30 एकड़ सास के भूमि का फर्जी पट्टा भूपेंद्र यादव, हेमंत यादव, रामानंद यादव भटको, सुसील तिग्गा /बाल साय तिग्गा गंगापुर अंबिकापुर,सैलेश कुमार टोप्पो,कुंजन टोप्पो मिशन चौक अंबिकापुर के नाम जारी किया गया है ठीक उसी प्रकार भूमि 29/2सेटलमेंट में गोचर मद की है जिसे फर्जी पट्टा सुंदर , सुभग पिता सुखन जाति घासी के नाम से फर्जी पट्टा बनाकर बिक्री बिना गुप्ता पति दयाशंकर गुप्ता ग्राम बतौली के नाम किया गया है जिसका नक्सा2014 और अब 2023 में पूरी तरह बदलाव कर दिया गया है। जिसका नामंतरड पर रोक लगाने आवेदन भी दिया गया है ।

बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव

मामले की शिकायत मिली है फर्जी पट्टा के सहारे ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया है जिसकी जांच हेतु राजस्व की टीम गठित की गई है जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि

बतौली ब्लाक के विभिन्न ग्रामाे में शासकीय फर्जी का पट्टा बनवा करके जमीन अफरा तफरी की शिकायत की गई है मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जिला प्रशासन को कारवाई के निर्देश दिए गए है

फर्जी पट्टा से धड़ल्ले से धान बिक्री

फर्जी पट्टा के सहारे खड़धोवा धान खरीदी में 30 एकड़ के सहारे जमकर बेचा गया धान शासन को लगाई लाखों की चपेट, अधिकारियों को मामले की खबर तक नहीं लगी और आरोपी फर्जी पट्टा धारक जिनके द्वारा मौके का पूरा फायदा उठाया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!