रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के तहत रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ के परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 27 दिसंबर 2024 को पूंजीपथरा पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध कबाड़ का परिवहन कर रहे एक माजदा वाहन और डंप किए गए लोहे के कबाड़ को जब्त किया। 

जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम तराईमाल में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद स्वराज माजदा (क्रमांक CG 13 UF 2306)अवैध कबाड़ लेकर रायगढ़ से गेरवानी की ओर जा रही है। सूचना पर गेरवानी चौक के पास पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की।  ड्राइवर राजेश सोनी (30 वर्ष), निवासी लुडेग, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर के वाहन में लोड का कबाड़ (1100 किलोग्राम) कीमती 33,000 रूपये की जब्ती की गई।

वही दूसरी कार्रवाई पूंजीपथरा पुलिस मुखबिर सूचना पर  बिन्नी ढाबा, गेरवानी में छापा मारकर आरोपी भागीरथी सिदार (23 वर्ष)द्वारा ग्राम कोडामई, थाना लैलूंगा, हाल मुकाम बिन्नी ढाबा डंप किए गए लोहे के कबाड़ को  कबाड़ (250 किलोग्राम, कीमती 7,500 रूई) जब्त किया गया ।
दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ पृथक-पृथक ईस्तगासा क्रमांक 27, 28 धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2)BNS के तहत कार्यवाही की गई है। 

 इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की और आरक्षक अभिषेक द्विवेदी ने सक्रिय भूमिका निभाई।  जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!