अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के दिशा-निर्देश पर 01 अगस्त से 15 अगस्त तक कुल 20 मामलों में 100,000 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।
पुलिस की संयुक्त टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बुलेट वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। अभियान के तहत, इन वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाने के बाद ही उन्हें छोड़ा गया है। चालकों को ऐसे साइलेंसर के उपयोग पर सख्त चेतावनी दी गई है।
पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की सिफारिश की जाएगी और प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे मानक साइलेंसर का ही प्रयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।