अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब की बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस अभियान के तहत थाना कोतवाली और थाना मणीपुर पुलिस टीम ने 03 अलग-अलग मामलों में 08 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

सरगुजा पुलिस ने अवैध महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने राजेश्वरी लकड़ा (50 वर्ष) और ब्रम्हदेव यादव (35 वर्ष) के कब्जे से 02-02 लीटर महुआ शराब बरामद की, जबकि थाना मणीपुर पुलिस ने कुंज बिहारी (55 वर्ष) के पास से 04 लीटर महुआ शराब जप्त की। इन मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अशांति फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।  1. अली अंसारी (18 वर्ष) सार्वजनिक स्थान मानिकप्रकाशपुर में शराब पीते पकड़ा गया।  2. कमलेश सिंह मरावी (37 वर्ष) सार्वजनिक स्थान घुटरापारा रोड पर शराब पीते पकड़ा गया।इन दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36(च) के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई।  सरगुजा पुलिस ने थाना कोतवाली द्वारा 04 मामले और थाना मणीपुर द्वारा 01 मामला दर्ज किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!