कोरिया: कलेक्टर श्याम धावड़े के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी व्ही.एन.शुक्ला के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर एवं खाद्य निरीक्षक शुभा गुप्ता के द्वारा विकासखण्ड खड़गवां-चिरमिरी स्थित मेसर्स श्रीराम गैस एजेंसी हल्दीबाड़ी की संयुक्त जांच कि गयी।जांच दल के द्वारा गैस ऐजेंसी के संचालक भुवनेश्वर सिंग की उपस्थिति में जांच किया गया। उक्त फर्म बी.पी.सी.एल. कम्पनी के माध्यम से संचालित है। फर्म के स्टॉक पंजी के जांच में 14.2 कि.ग्रा. घरेलू भरे सिलेण्डरों की संख्या 615 एवं खाली सिलेण्डरों की संख्या 292 नग पाया गया। इसी प्रकार 19 कि.ग्रा. व्यवसायिक वर्ग के भरे सिलेण्डरों की संख्या 125 एवं खाली सिलेण्डरों की संख्या 45 नग पायी गयी फर्म के हल्दीबाड़ी स्थित कार्यालय के बगल स्थित गोदाम में अवैध रूप से भंडारित 14.2 कि.ग्रा. घरेलु के भरे हुये 69 नग, खाली 31 नग एवं 19 कि.ग्रा. वर्ग के 08 नग भरे एवं 02 नग खाली सिलेण्डर भंडारित पाये गये। फर्म के चिरमिरी-बिलासपुर रोड पर स्थित गैस गोदाम के भौतिक सत्यापन में घरेलु उपयोग के 14.2 कि. ग्रा. भरे 182 नग खाली एवं व्यवसायिक उपयोग के 19 कि.ग्रा. भार के 113 नग भरे, 47 बग खाली सिलेण्डर पाए गए।
श्रीराम गैस एजेंसी हल्दीबाड़ी की जांच में घरेलू उपयोग 14.2 कि.ग्रा. के 407 नग भरे सिलेण्डर एवं 74 नग खाली सिलेण्डर कम पाये गये इसी प्रकार व्यवसायिक उपयोग 19 कि.ग्रा. के भरे हुये 04 नग सिलेण्डर कम एवं 04 नग खाली सिलेण्डर अधिक पाये गये। फर्म के संचालक द्वारा उक्त संबंध में समाधान कारक जवाब नहीं देने के कारण भौतिक रूप से उपलब्ध 14.2 कि.ग्रा. के 69 नग भरे हुये जिनका मूल्य 2 हजार 439.50 रूपए प्रति सिलेण्डर के आधार पर कुल 1 लाख 68 हजार 326.50 रुपए है, 213 नग खाली जिनका मूल्य 1 हजार 450 रुपये प्रति सिलेण्डर के आधार पर कुल 3 लाख 8 हजार 850 रुपए एवं व्यवसायिक उपयोग के 19 कि.ग्रा. भार वाले 121 नग भरे हुये जिनका मूल्य 3 हजार 679.50 रुपए प्रति सिलेण्डर के आधार पर कुल 4 लाख 45 हजार 219.50 रूपए, 49 नग खाली मूल्य 1 हजार 750 रुपए प्रति सिलेण्डर के आधार पर कुल 85 हजार 750 रुपए अर्थात कुल 10 लाख 8 हजार 145 रूपए के 452 नग गैस सिलेण्डरों को द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 के उल्लंघन किये जाने के कारण फर्म संचालक श्री भुवनेश्वर सिंग से जप्त कर संचालक के सुपुदर्गी में आगामी आदेश पर्यन्त सौंप कर कार्यवाही हेतु कलेक्टर श्याम धावड़े के समक्ष जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।