अंबिकापुर: शहर में वाहन चोरी के अपराध को रोकने एवं अपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाने बिना नम्बर के वाहन, एवं अमानक साईलेंसरों के द्वारा आम नागरिको को परेशानी होने की शिकायते पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी। शिकायतों के निराकरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा बिना नम्बर के वाहन एवं अमानक साईलेंसर की गोड़ियो पर कार्यवाही करने स्पष्ट निर्देश पुलिस अधिकारियो को दिया गया था। इसी कम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस डा. प्रशांत देवांगन एवं थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के टीम द्वारा आज दिनांक को चौपाटी एवं शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, अमानक साईलेंसर, बिना नम्बर के वाहनो पर सक्त कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान अमानक साईलेंसर को निकलवाकर नियमों के आधीन समान्य साइलेंसर लगाने के पश्चात चालानी कार्यवाही कर वाहन मालिकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। एवं दुबारा उक्त साईलेंसर पाए जाने पर वाहन मालिको के खिलाफ न्यायालयीन कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। एवं अभियान के तहत बिना नम्बर के वाहन के संचालको को रजिस्ट्रेशन कराने की सक्त हिदायत देकर चालानी कार्यवाही कर छोड़ा गया सरगुजा पुलिस आम नागरिको से अपील करती है कि बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन न चलाएं एवं वाहनो में अमानक साईलेंसर का प्रयोग न करे। यह कार्यवाही सरगुजा द्वारा निरन्तर चलाया जायगा।

कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्र. आर. नयन साय पैकरा, आर. ईदरिश खान, अमित ज्ञान खलखो, संजय एक्का, सैनिक राकेश कुशवाहा, शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!