कवर्धा:- (मुकेश राजवाड़े) गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बजरंग दल के जिला सत्संग प्रमुख हिंदू दुर्गेश देवांगन ने राजमहल चौक से लेकर गंगानगर से आदर्श नगर से कैलाश नगर तक लगभग 30 से अधिक गणेश महोत्सव समितियो से चर्चा कर,निवेदन कर सम्मानपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा व विसर्जन मुहूर्त पर ही करने,सभी हिन्दुओ को पूरे आयोजन के दौरान तिलक लगाने,डी जे मे भगवान का या देशभक्ति गीत बजाने विकल्प मे डी जे न होने पर बैंड पार्टी,धुमाल पार्टी का उपयोग करने या पारम्परिक ढोल व मंजीरे का उपयोग करने आयोजन स्थल के आस-पास किसी शराबी या असमाजिक व्यक्ति द्वारा उत्पात करने पर उचित विरोध व शिकायत करने सम्बंधी निवेदन किया गया । जिसमे सभी समितियो का अच्छा प्रतिभाव रहा। आगे डी जे,धुमाल व बैंड पार्टी वालो से भी मिलकर उचित निवेदन व समझाईश देने की योजना है। उक्त कार्यक्रम मे बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक हर्षित चौबे,जिला धर्म प्रसार प्रमुख सत्यम शिवम सुंदरम नगर सह संयोजक तुसार साहू सहित बड़ी संख्या मे बजरंगी व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित थे।
सम्पूर्ण जिले के दायित्व मान पदाधिकारियो को,सदस्यो व हिन्दू समाज के सभी आदरणीय जनो से निवेदन करूँगा कि आप लोग शीघ्र अपने अपने क्षेत्र मे चाहे नगर हो या ग्राम सभी स्थानीय गणेश उत्सव समिति से मिलकर उक्त अनुसार निवेदन करे जिससे कि आगामी गणेशोत्सव सम्मान व गरिमा के साथ संपन्न हो।