सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने जय नगर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण। उन्होंने लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, स्टाफ कक्ष सहित सभी कक्षाओं का अवलोकन किया तथा छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए बेहतर माहौल निर्मित करने शिक्षकों को निर्देशित किया।

अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने स्कूल में अध्ययनरत छात्रों की संख्या से अवगत हुए स्कूल की प्राचार्य ने वर्तमान में 390 छात्रों कोप्रवेश दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने सभी कक्षाओं में छात्रों को बैठने की पर्याप्त सुविधा हो टेबल, कुर्सी, पानी एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया है तथा बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न खेल की सुविधाएं भी उपलब्ध कराने कहां है। उन्होंने छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो शिक्षकों को नियमित रूप से अध्यापन कार्य जारी रखने निर्देशित किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!