बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें 10 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर श्री एस.एस पैकरा ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम झारा निवासी अन्तु पंडीत के द्वारा कन्हर परियोजना से भूमि डुब जाने के कारण मिलने वाली राशि प्रदान करने के संबंध में, ग्राम सनावल निवासी शाहनवाज लाल का भूमि का सीमांकन के संबंध में, ग्राम बड़कीमहरी के ग्रामवासियों द्वारा भूमि हड़प लेने के संबंध में, ग्राम कमारी निवासी फूलमनी भगत भूमि सीमांकन कराने, ग्राम राजपुर निवासी नोरसाय ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने हेतु अनुमती के संबंध में, ग्राम कृष्णनगर शासकीय विभाग के रिक्त पद पर नियुक्त कराने, ग्राम उलिया निवासी सियाराम भूमि सीमांकन आदि के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर अपर कलेक्टर श्री पैकरा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!