बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें 20 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर एस.एस पैकरा ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम बदौली निवासी विमला के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों में नियुक्ति के संबंध में, ग्राम बसंतपुर निवासी श्री रामहरी गुप्ता के द्वारा गांव के स्कूल में प्रधान पाठक के अनुपस्थित रहने एवं पटवारी के द्वारा फर्जी पट्टा बनाने तथा वनपाल के द्वारा ग्रामीणों से पैसा लेकर वनभूमि पर कब्जा दिलाने के संबंध में, ग्राम चन्द्रनगर निवासी श्री मुबारक हुसैन के द्वारा भूमि विक्रय का आवेदन तहसील कार्यालय बलरामपुर के आवक-जावक शाखा से गुम हो जाने के संबंध में, ग्राम जवाहरनगर निवासी कपुरा के द्वारा स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, ग्राम कुसमी निवासी श्रीमती गायत्री के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति में अनियमितता के संबंध में, ग्राम राजपुर निवासी प्रेमसाय के द्वारा शासकीय कन्या शाला राजपुर में प्रवेश के संबंध में, ग्राम बलरामपुर निवासी संझु के द्वारा पैतृक भूमि का पट्टा प्रदान करने के संबंध में, ग्राम करचा निवासी लक्ष्मी सोनपाकर के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति नहीं होने के संबंध में, ग्राम बिशुनपुर के ग्रामीनो के द्वारा रोड निर्माण कार्य का भुगतान पूरा नहीं करने, ग्राम पतरापारा निवासी मंजुला के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने व सिलबानुस एक्का, सहायक विकास विस्तार अधिकारी के स्वात्वों के भुगतान कराने, ग्राम पिपरपान के लक्ष्मण यादव ने उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा खाद्यान्न का वितरण नहीं करने, ग्राम लावा निवासी नोहर साय द्वारा थाना में सुनवाई नहीं करने, ग्राम राजपुर के रामविलास के द्वारा संयुक्त खाते से समान हिस्सा में धान विक्रय न होने के संबंध में तथा ग्राम चलगली के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा नहर निर्माण कार्य पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर अपर कलेक्टर श्री पैकरा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।