आशीष कुमार गुप्ता

बतौली / सेदम: सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र बिलासपुर में 21 दिनों के पश्चात आज 40 क्विंटल धान खरीदी की बोहनी हुई, इस दौरान धान बेचने आए हुए बतौली बिलासपुर के किसान भागीरथी दास पिता सोमरू दास को श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया

बिलासपुर धान उपार्जन केंद्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति भी इस वर्ष समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत 1 नवंबर से कर दी गई जा रही। बारिश देरी से होने के कारण उपार्जन केंद्रों धान का आवक अभी कमजोर है , आगामी कुछ दिनों में भारी मात्रा में धान आने की उम्मीद है,शासन के द्वारा धान खरीदी से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं।*


इस दौरान उपार्जन केंद्र में अपर कलेक्टर अमृतलाल धुव्र, बतौली तहसीलदार तारा सिदार , न्याब तहसीलदार संजय सारथी, आर आई धर्मेंद्र दुबे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शैलेंद्र विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक सुनील चतुर्वेदी, धान उपार्जन केंद्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुप्ता, खड़धोवा उपार्जन केंद्र प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, ग्राम सेवक किसान एवं अन्य ग्रामीण मौजूद।*

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!