कोरिया: पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देश पर जिले में समर्थ अभियान की शुरुआत की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर अपने टीम के साथ डी ए व्ही स्कूल पंडोपारा पहुँचे। जहां उन्होंने कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे समर्थ अभियान के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को कोरिया पुलिस द्वारा विभिन्न विषयो पर चलाये जा रहे समर्थ अभियान के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़़न, साइबर अपराध, पॉक्सो, गुड टच बैड टच, अनुशासन, अभिव्यक्ति ऐप के साथ यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी विद्‌यार्थी अनुशासन के महत्व को समझे बिना सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर उपस्थित छात्राओं एवं अध्यापको को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में बताया। इसके बाद शासन द्वारा जारी इस एप्प के अनेक फायदे गिनाये एवं सभी को अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कर इनस्टॉल कराया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!