अम्बिकापुर: जिला पंचायत सरगुजा में रिक्त उपाध्यक्ष के पद पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित उप निर्वाचन प्रक्रिया में अंतिम समय तक एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से पीठासीन अधिकारी के द्वारा आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को निर्विरिध निर्वाचित घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

निर्वाचन हेतु कुल 14 जिला पंचायत सदस्यों में से 11 सदस्य उपस्थित थे। निर्वाचन के लिए केवल एक अभ्यर्थी का आवेदन कएप्राप्त हुआ। एक ही आवेदन प्राप्त होने के कारण श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। श्री सिंहदेव के निर्वाचित घोषित होते ही उपस्थित नीला पंचयात, सदस्यों ने इन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद 30 मार्च 2021 को तत्कालीन उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के इस्तीफा देने के फलस्वरूप रिक्त हुआ था। करीब 10 माह बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए 6 फरवरी को निर्वाचन हुआ।
रिटर्निंग अधिकारी अमृतलाल ध्रुव तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी यशपाल प्रेक्षा के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, राजनाथ सिंह, अर्पिता सिंहदेव,अनिमा केरकेट्टा सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!