बलरामपुर:क्लेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अगुवाई में आज राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय तथा रामानुजगंज के नगरीय क्षेत्र में सायरन बजाते हुए फ्लैग मार्च किया। जिला मुख्यालय बलरामपुर के नवीन बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से चांदो चौक, मिशन चौक होते हुए सयुंक्त जिला कार्यालय तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैगमार्च के दौरान लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को समय पर बन्द करने, दुकानों के कर्मचारियों और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

नगर पंचायत रामानुजगंज में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकला फ्लैगमार्च, कन्हर चेकपोस्ट का भी किया निरीक्षण, कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के दिये निर्देश

जिला मुख्यालय के उपरांत रामानुजगंज के शहरी क्षेत्र में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर के अग्रसेन चौक से शुरू होकर मध्य बाजार, गांधी चौक, बस स्टैण्ड, लरंगसाय तथा भारत माता चौक होते कन्हर चेकपोस्ट तक फ्लैग मार्च किया गया। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े होने के कारण रामानुजगंज क्षेत्र में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की। फ्लैग मार्च में लोगों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने को कहा गया। तत्पश्चात कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कन्हर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों से कहा कि बाहर के राज्यों से आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाये तथा उनकी जानकारी संधारित करें। यदि अन्य राज्य का कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे प्रवेश न दिया जाये तथा छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले का व्यक्ति संक्रमित पाये जाने पर तत्काल संबंधित जिला प्रशासन को सूचित कर उसे रवाना किया जाये। उन्होंने कहा कि बलरामपुर में कोविड संक्रमण नियत्रित है, किन्तु झारखण्ड से जुड़े होने के कारण रामानुजगंज संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में कड़ाई से कोविड जांच व प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करायें। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने चेकपोस्ट बनाये गये कोविड जांच केन्द्र को सर्व सुविधायुक्त व सुरक्षित बनाने के निर्देश दिये। अंत में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी कोविड से सुरक्षा के उपायों का अपनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!