बलरामपुर: जिले में आवश्यकतानुसार सड़कों में पैच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में सड़क संधारण कार्य जारी है। कार्यालय कार्यपालन अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संधारित किये जाने वाले सड़कों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही संधारण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के प्रति सख्ती बरती जा रही है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के परियोजना क्रियान्वयन इकाई बलरामपुर के अंतर्गत विकासखण्ड वाड्रफनगर के 05 सड़कों के संधारण अवधि में संधारण कार्य में लापरवाही और समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा संधारण देयक राशि 11 लाख रुपये को शून्य किया गया। साथ ही संधारण की अवधि को 06 माह अतिरिक्त बढ़ाई गई है। साथ संधारण अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संधारण कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनो को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने शासन की मंशानुरूप जिले में सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है तथा सड़कों के मरम्मत कार्यों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।