अम्बिकापुर: खरीफ सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने रासायनिक खाद की जमाखोरी कर ऊंची कीमत पर बेचने वालो के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर रविवार को राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने अम्बिकापुर शहर एवं आसपास के कई रासायनिक खाद के थोक एवं फुटकर दुकानों पर दबिश दी। टीम के द्वारा विक्रेताओं से खाद की स्टॉक पंजी, तौल, बांट, पोस मशीन आदि की जानकारी ली गई व निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसान सेवा केंद्र में बिना भौतिक सत्यापन के एवं अमानक किलो बाट का उपयोग करने पर जांच दल द्वारा किलो बात की जब्ती की गई।

तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि जांच दल द्वारा अम्बिकापुर स्थित प्राथमिक तिलहन उत्पादक सहकारी समिति, शंकर ट्रेडिंग, शुभम फर्टिलाइजर ,किसान सेवा केंद्र, विजय ट्रेडिंग कंपनी, मोयना एग्रो, सरगुजा कृषि राय केंद्र के साथ ही तहसीलदार मुखदेव यादव के द्वारा धौरपुर के बालाजी खाद बीज केंद्र का निरीक्षण किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!