आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: सरगुजा के बतौली मे बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने व राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटे अवैध अतिक्रमण को गुरुवार सवेरे प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी से ढहा दिया गया।
गौरतलब है कि ग्राम कुनकुरी निवासी वीरेंद्र सिंह के द्वारा अवैध रूप से किराया में देने कामपलेक्स निर्माण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली के सामने खाली पड़े भूमि पर किया जा रहा था जिसमे 6 रूम बनकर तैयार हो गया था जिसको देखकर बाकी खाली भूमि पर ग्राम सिलमा निवासी बुद्धसागर पैकरा द्वारा 6 रूम का निर्माण किया जा रहा था जिनके पूर्वज वर्षों पूर्व 12 एकड़ 84 डिसमिल जमीन स्कूल के नाम पर दान दिया गया था।
अवैध अतिक्रमण मामला संज्ञान में आते ही सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी रवि राही द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया। जांच उपरांत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटे खाली पड़े शासकीय भूमि में खसरा नंबर 1267 में से रब्बा 0.550 में से 0.009 हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुए कांप्लेक्स निर्माण करते पाया गया जिस पर प्रशासन की टीम द्वारा दिनांक 29/6 /2024 को अवैध अतिक्रमण हटाने अनावेदक वीरेंद्र सिंह को दिनांक 10/ 6/ 2024 तक निर्देशित किया गया था जिसे निश्चित समय तक अनावेदक द्वारा नहीं हटाया गया जिस पर पुलिस और प्रशासन टीम द्वारा मौके पर खड़े होकर अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से सटे शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण से स्कूली बच्चों को हो सकता था खतरा
गौरतलब है कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालन के साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भी संचालन किया जाता था जहां हर रोज हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे विद्यालय में आना जाना किया करते थे जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग मे यह क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का भारी भीड़ रहता है और खाली पड़े भूमि में दुकान खुलने से हर वक्त छात्र-छात्राओं पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता जिस पर प्रशासन की टीम द्वारा तत्काल करवाई किया गया।
इस दौरान सीतापुर एसडीम रवि राही, तहसीलदार तारा सिदार,बतौली थाना प्रभारी चंद्र प्रताप तिवारी सहित पुरा टीम मौजूद था