बलरामपुर: विकासखंड रामचंद्रपुर का भीतरचुरा गांव पिछले कुछ दिनों में हाथियों से प्रभावित रहा, जिससे आम जनजीवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतों को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने तत्काल प्रशासनिक अमले को भेजकर वांछित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत श्री मिथिलेश पैकरा की अगुवाई में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य अमला, वन विभाग, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आज भीतरचुरा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीण से मुलाकात की। अधिकारियों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके रहने खाने की व्यवस्था पंचायत व प्राथमिक शाला भवन में की गई है।

इस दौरान पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि योजना अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की गई है। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिथलेश पैंकरा ने बताया कि पण्डों परिवार व जरूरतमंद सभी लोगों को कंबल वितरित किए जाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच उपरांत निःशुल्क दवाइयां प्रदाय की गई। साथ ही पंडो परिवार के छह बच्चों को अध्ययन हेतु रामचंद्रपुर के छात्रावास में भेजने की तैयारी शुरू की गई है। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भीतरचुरा ग्राम में अभी हाथियों की उपस्थिति नहीं है तथा हाथियों की गतिविधि पर वन विभाग की सतत नजर है, स्थिति के अनुरूप उचित निर्णय लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!