अंबिकापुर: सरगुजा जिले के ग्राम सोहगा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के बाद बेहतर पढ़ाई की उम्मीद अभिभावक व बच्चों ने जताई थी. लेकिन सोहगा ग्राम के आसपास के इलाकों के बच्चों का एडमिशन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं होने पर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

दरसअल ग्राम सोहगा के आसपास क्षेत्र के अभिभावक व बच्चों ने उम्मीद जताई थी कि आत्मानंद स्कूल खोलने के बाद उन्हें स्कूल में दाखिला मिलेगा. लेकिन अभिभावक आरोप लगा रहे हैं कि इस स्कूल में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ना लेकर शहरी क्षेत्र के बच्चों को एडमिशन किया जा रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने से वंचित हो रहे हैं. जिसको लेकर अभिभावकों ने प्रभारी कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई से शिकायत की गई।

इधर प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में लॉटरी सिस्टम के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. फिर भी अभिभावकों की शिकायत है तो इसकी जांच कराई जाएगी और नियम अनुसार फिर से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!