बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एडीपीओ ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए। पुलिस ने दो आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने ऑनलाइन ठग करने वाले आरोपी से एडीपीओ को 58 हज़ार रुपए वापस दिलाया।

पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को पटना बिहार में सिद्धार्थ एडीपीओ वाड्रफनगर की पत्नी को डॉक्टर से जांच के लिये नंबर लगवाने के लिये गुगल से नंबर निकालकर सिद्धार्थ एडीपीओ वाड्रफनगर की पत्नी गुगल वाले फोन नंबर 9708526114 पर फोन की तब उस नंबर से सिनियर से बात करवाने को कहकर दूसरे नम्बर 6291856138 से कॉल किया। फिर एक अलग नंबर 9608971163 से मैसेज कर लिंक भेजा एडीपीओ की पत्नी बोली इस फोन में स्पेस नही होने से डाउनलोड नही हो रहा है तब वह दूसरा नंबर देने को बोला तब एडीपीओ की पत्नी ऑनलाइन ठग को उसका नंबर6291856138 दी जिस नंबर पर ऑनलाइन ठग कॉल किया फिर सिद्धार्थ एडीपीओ वाड्रफनगर के वाट्सअप नंबर 9608971163 से मैसेज कर लिंक भेजा और पेमेंट करने को बोला तब सिद्धार्थ एडीपीओ वाड्रफनगर के द्वारा उस लिंक में जाकर 5 रुपए का पेमेंट किया तब वह बोला की पेमेंट नहीं हुआ है। 11 फरवरी को शाम में सिद्धार्थ एडीपीओ वाड्रफनगर के मोबाईल पर मैसेज आया कि सिद्धार्थ एडीपीओ वाड्रफनगर के खाता से 07 बार करके लगतार 58 हजार रुपए निकाल लिये गये है। पुलिस ने केस दर्ज कर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर टीम गठित कर झारखंड जिला देवधर रवाना किया था। सायबर सेल की मदद से ठगीकर्ताओ का मोबाइल नम्बर का पता किया। आरोपियो का लोकेशन झारखण्ड धनबांग बताया। पुलिस ने अजय मंडल पिता सुगा मंडल उम्र 26 वर्ष निवासी संथालडीह थाना मनियाडीह जिला धनबाद झारखंड व वीरेंद्र मंडल पिता मितल मंडल उम्र 27 वर्ष निवासी संथालडीह थाना मनियाडीह जिला धनबाद झारखंड को गिरफ्तार कर पुलिस ऑनलाइन ठग के विरूद्ध धारा 420, 66 (डी) आईटीएक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। ऑनलाइन ठग करने वाले आरोपी से एडीपीओ को 58 हज़ार रुपए वापस दिलाया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!