सुरजपुर:- प्रेमनगर नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। 15 वार्डों में 11 वार्ड पार्षद कांग्रेस के चुने गए हैं जबकि दो-दो सीटों पर निर्दलीय व भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। भाजपा को यहां ऐसी करारी हार मिलेगी ऐसी उम्मीद तो नहीं थी मगर यह कहा जा रहा है की वार्डों में उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर दिग्गज नेताओं की आपसी प्रतिष्ठा सामने आ गई थी संभवत जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ा है हालांकि कांग्रेस ने विकास को लेकर वोट मांगे थे जिस पर जनता ने मोहर लगाई है। नगर पंचायत प्रेम नगर के चुनाव का परिणाम लेकर सुबह दोनों दलों में काफी उत्साह का वातावरण रहा।मतगणना की प्रक्रिया शुरू होते ही अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतगणना कक्ष के बाहर शोर-शराबा बना रहा। परिणाम आते ही बहुमत पक्ष के लोग उत्साहित हो गए और जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। इधर कांग्रेस को मिले बहुमत से कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए हैं अब आगे नगर पंचायत में अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू होगी। वार्ड क्रमांक 02 से सर्वाधिक 161 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी देव कुमारी श्याम ने जीत दर्ज की है जबकि वार्ड क्रमांक 4 व 9 से भाजपा का प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहा। वार्ड क्रमांक 7 व 10 के निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है शेष अन्य सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। नगर पंचायत प्रेम नगर में पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार रही और अब कांग्रेस ने इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ अपना परचम लहराया है जिससे कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए हैं और भाजपा हार का मंथन करने जा रही हैं। वार्ड वार विजयी प्रत्याशियों का लिस्ट इस प्रकार

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!