अंबिकापुर: अंबिकापुर एक निजी नर्सिंग सेंटर में एबॉर्शन के बाद फॉलोअप चेकअप कराने आई एक नवविवाहिता (नगर सैनिक) की डॉक्टर के इलाज के कुछ समय बाद सेंटर में ही मौत हो गई। इधर महिला की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। गर्भवती होने के बाद महिला को कुछ परेशानी थी। जिसके बाद परिजन ने 10 दिन पूर्व उसे परिडा नर्सिंग सेंटर में दिखाया था। यहां डॉक्टर द्वारा महिला के गर्भ का एवॉर्शन किया गया। सबकुछ सामान्य रहा और महिला को लेकर परिजन घर चले गए। वहीं 10 दिन बाद परिजन के साथ महिला पुनः चेकअप कराने नर्सिंग होम पहुंची। जहाँ परिडा नर्सिंग होम में डॉक्टर ने ओटी में उसका इलाज किया।
इधर पुलिस ने बताया कि ओटी में इलाज के बाद कोरिया जिले के चिरमिरी निवासी 23 वर्षीय अंजना को ओटी से बाहर रिकवरी के लिए लिटाया था। इसी बीच उसकी तबियत अचानक बिगड़ी और मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा नर्सिंग सेंटर में ही तोड़फोड़ कर हंगामा खड़ा कर दिया। गनीमत यह रही कि पुलिस समय रहते पहुंच गई और हालात सामान्य हुए । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। इधर अंजना के परिजनो ने इलाज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वे पहले शव को नर्सिंग होम सेंटर से मरच्यूरी ले जाने को तैयार नहीं हो रहे थे। पुलिस की समझाइश के बाद वे शव को मरच्यूरी ले जाने तैयार हुए। वही आज नवविवाहिता का पीएम किया जाएगा। इधर नर्सिंग होम के संचालक ने कहा कि इस घटना से मैं दुखी हूं। मैने ऐसे हजारों ऑपरेशन किए हैं। लेकिन इस केस में महिला को सांस लेने की तकलीफ हुई और फिर संभल नही पाई और महिला कि मौत हो गई।