वाहन चालकों ने बताया आरटीओ व आयायात विभाग प्रतिमाह 10 लाख रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आधा दर्जन ब्लाकों में बेधड़क ओवरलोडिंग क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, यात्री बस, पिकअप, ट्रक व ऑटो मौत बनकर दौड़ रही है। छमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर परिवहन कि जा रही है। कई यात्री बस, पिकअप व ऑटो चालकों के पास किसी प्रकार की दस्तावेज़ तक पूर्ण नही है। यात्रियों से किराए भी अनाप- शनाप वसूल की जा रही है। यात्री बस, ऑटो चालकों के ऊपर कार्रवाई नही होने से इनका हौशला काफी बुलंद है। कई वाहन बगैर परमिट के भी नियम- कानून को ताक में रख कर सड़क पे धड़ल्ले से दौड़ रही है। यात्री बसो में महिलाएं के लिए 50 प्रतिशत सीट होना चाहिए। मगर वाहन मालिक नियम और कानून को ताक पे रख कर सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे है।
बलरामपुर जिले के राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, बरियों आदि में क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, यात्री बस, पिकअप, ऑटो बेधड़क मौत बनकर दौड़ रही है। छमता से अधिक यात्रियों को बैठा कर चल रहे है। कई क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, बस, पिकअप व ऑटो चालकों के पास पिटपास, दस्तावेज तक नही है। ऑटो चालको के पास ड्रेस तक नही है ऑटो में मीटर तक नही लगा हुआ हैं। यात्रियों से किराए भी मनमाने ढंग से वसूल की जा रही है। यात्री बसों में महिलाएं खड़े होकर धक्के खाते हुए जा रहीं है।
कई क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, यात्री बस, पिकअप, ट्रक व ऑटो को नाबालिग चला रहे हैं
जिले में नाबालिग़ बेधड़क क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, यात्री बस, पिकअप, ट्रक व ऑटो दौड़ा रहे है कभी भी बड़ी घटनाएं घट सकती है। वाहन चालकों के ऊपर किसी प्रकार की जांच व कार्रवाई न होने से इनका हौसला बुलंद है। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन हो रही सड़क घटनाएं।
ऑटो चालकों का किराया निर्धारित नही है
ऑटो चालकों के पास किलोमीटर किराया निर्धारित है न तो टेक्सी परमिट है यात्रियों से अनाप- शनाप पैसे की वसूल की जा रही है। ऑटो चालकों के द्वारा ऑटो में मीटर तक नही लगाया गया है न तो चालक ड्रेस में चल रहे है। ऑटो में चार सवारी से अधिक नही बैठाना है। उसके बाद बाद भी ऑटो में दर्ज़नो सवारी बैठाकर बेधड़क चल रहे है। ऑटो चालक सीट के सामने यात्रियों को नही बैठाना है।ऑटो चालक नियम और कानून को ताक पे रख कर ऑटो चला रहे हैं।
वाहन चालकों ने बताया आरटीओ व यातायात विभाग अवैध वसूली कर रहे हैं
सड़क पर ओवरलोडिंग क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, यात्री सब, पिकअप, ट्रक व ऑटो चलने से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है आरटीओ व यातायात विभाग भी सांत बैठ तमाशा देख रहे है। कार्रवाई के नाम पर मात्र कभी-कभार एक-दो वाहनो को पकड़ कर खानापूर्ति की जाती है। वाहन चालकों ने बताया कि आरटीओ व आयायात विभाग को प्रति वाहन से प्रतिमाह 1500 से 2000 देते हैं। आपको बतादे प्रतिदिन क्लिंकर ट्रक, क्रेशर गिट्टी हाइवा ट्रक, यात्री बस, पिकअप, ट्रक व ऑटो मिलालर करीब 500 चलती है। इसके अनुसार आरटीओ व आयायात विभाग प्रतिमाह 10 लाख रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं।
बलरामपुर आयायात प्रभारी राजेंद्र साहू ने कहा कि ओवर लोड़ वाहन अभी बहुत कम चल रही है। ओवर लोड़ चलने वालों वाहनों पर कार्रवाई की जा रही हैं मगर हमारे पास कार्रवाई की आंकड़ा नही है।